60.  भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [With reference to the Constitution of India, which one of the following pairs is not correctly matched?]

  • वन—समवर्ती सूची
  • शेयर बाजार—समवर्ती सूची
  • डाक-घर बचत बैंक—संघीय सूची
  • लोक स्वास्थ्य राज्य सूची

61.  केन्द्र में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है- [President's rule can be imposed in the center by-]

  • आंतरिक आपातकालीन स्थिति में
  • बाह्य आपातकालीन स्थिति में
  • बाह्य एवं आंतरिक आपातकालीन स्थिति में
  • किसी भी समय पर नहीं

62.  संघीय मंत्रिपरिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?

  • गृह मंत्री
  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • कैबिनेट सचिव

63.  किस वाद में सर्वप्रथम "क्रीमी लेयर" का सिद्धांत, जो किसी जाति के खुशहाल वर्ग को आरक्षण की परिधि से बाहर रखता है, प्रतिपादित किया गया था-

  • मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
  • मिनरवा मिल्स बनाम भारत संघ
  • इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ
  • अशोक कुमार ठाकुर बनाम बिहार राज्य

64.  भारतीय संवधिान के इतिहास में सबसे विवादास्पद संविधान संशोधन था ? [The most controversial constitutional amendment in the history of Indian Constitution was?]

  • 42वां संशोधन
  • 76वां संशोधन
  • 79वां संशोधन
  • 89वां संशोधन

65.  निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नहीं की गयी है लेकिन जिसे उच्चतम न्यायालय ने मौलिक अधिकार बताया है ?

  • निजता का अधिकार
  • विधि के समक्ष समानता
  • अस्पृश्यता का उन्मूलन
  • एसोसिएशन या संघ (यूनियन) बनाने का अधिकार

66.  किस संविधान संशोधन ने भारत में प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया है ? [Which constitutional amendment has made primary education a fundamental right in India?]

  • 80वां
  • 82वां
  • 86वां
  • 81वां

67.  संविधान के किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद् राज्य की विधानसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी ?

  • अनुच्छेद 163
  • अनुच्छेद 164
  • अनुच्छेद 165
  • अनुच्छेद 167

68.  भारत के संविधान का कौन सा संशोधन अधिनियम किसी राज्य के मंत्रिपरिषद के आकार को सीमित करता है? [Which Amendment Act of the Constitution of India limits the size of the Council of Ministers of a State?]

  • संविधान (95 वां संशोधन) अधिनियम, 2009
  • संविधान (75 वां संशोधन) अधिनियम, 1993
  • संविधान (89वां संशोधन) अधिनियम, 2003
  • संविधान (91 वां संशोधन) अधिनियम, 2003

69.  संविधान की निम्न में से किस अनुसूची के अनुसार, राज्यसभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सीटों के आवंटन का प्रावधान है?

  • दूसरी
  • छठी
  • चौथी
  • सातवीं