50.  भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?

  • अनुच्छेद 52
  • अनुच्छेद 54
  • अनुच्छेद 55
  • अनुच्छेद 57

51.  भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ?

  • 2 साल 8 माह 9 दिन
  • 3 साल 6 माह 12 दिन
  • 2 साल 9 माह 15 दिन
  • 2 साल 11 माह 18 दिन

52.  उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की योग्यताओं का उल्लेख किया गया है- [The qualifications of High Court judges are mentioned in-]

  • अनुच्छेद 217 (1)
  • अनुच्छेद 217 (2)
  • अनुच्छेद 215
  • अनुच्छेद 214

53.  यदि किसी राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर ) त्यागपत्र देना चाहे तो उसे किसे त्याग पत्र देना पड़ेगा? [If the Speaker of the Legislative Assembly of a state wants to resign, then to whom will he have to resign?]

  • राज्यपाल को
  • मुख्यमंत्री को
  • उपाध्यक्ष को
  • भारत के राष्ट्रपति को

54.  निम्नलिखित में से किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य शामिल किया गया? [On whose recommendation the Fundamental Duties were included in the Indian Constitution?]

  • ठक्कर समिति की
  • आयंगर समिति की
  • स्वर्ण सिंह समिति की
  • बलवन्त राय मेहता समिति की

55.  भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [With reference to the Constitution of India, which one of the following pairs is not correctly matched?]

  • वन—समवर्ती सूची
  • शेयर बाजार—समवर्ती सूची
  • डाक-घर बचत बैंक—संघीय सूची
  • लोक स्वास्थ्य राज्य सूची

56.  केन्द्र में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है- [President's rule can be imposed in the center by-]

  • आंतरिक आपातकालीन स्थिति में
  • बाह्य आपातकालीन स्थिति में
  • बाह्य एवं आंतरिक आपातकालीन स्थिति में
  • किसी भी समय पर नहीं

57.  संघीय मंत्रिपरिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?

  • गृह मंत्री
  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • कैबिनेट सचिव

58.  किस वाद में सर्वप्रथम "क्रीमी लेयर" का सिद्धांत, जो किसी जाति के खुशहाल वर्ग को आरक्षण की परिधि से बाहर रखता है, प्रतिपादित किया गया था-

  • मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
  • मिनरवा मिल्स बनाम भारत संघ
  • इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ
  • अशोक कुमार ठाकुर बनाम बिहार राज्य

59.  भारतीय संवधिान के इतिहास में सबसे विवादास्पद संविधान संशोधन था ? [The most controversial constitutional amendment in the history of Indian Constitution was?]

  • 42वां संशोधन
  • 76वां संशोधन
  • 79वां संशोधन
  • 89वां संशोधन